पूरे प्रदेश में आपदा के बीच 21 सितंबर को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजितक गई.. लगभग 11:00 से परीक्षा की शुरुआत हुई और ठीक 11:30 में पेपर लीक हो गया.. उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने इस पूरे मामले का खुलासा किया..

इधर नकल माफियाओं की गिरफ्तारी तो हो गई लेकिन संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 11:00 शुरू हुई और ठीक 11:30 में बेरोजगार संघ के पास पेपर लीक होने की सूचना आ गई..जिसके बाद संघ ने मीडिया के सामने ये सारी बातें रखी.. उन्होंने बताया कि आपदा के बीच 21 सितंबर को पेपर न कराए जाने को लेकर उन्होंने आयोग और सीएम से कई बार अपील की लेकिन बावजूद इसके आयोग ने एक नहीं मानी और परीक्षा कराई..जिसके बाद आज पेपर लीक की घटना कहीं न कहीं संदेश को जन्म देती है..
